फुलची में संचालित अवैध आरा मिल में वन विभाग ने मारा छापा
हजारों रूपये की लकड़ी व मशीन जप्त, भागने में सफल रहा मिल संचालक
गिरिडीह। वन क्षेत्र पदाधिकारी के नेतृत्व में ताराटांड़ थाना क्षेत्र के फुलची में अवैध रूप से संचालित एक आरा मील में वन विभाग के द्वारा छापेमारी की गई और आरा मशीन को ध्वस्त किया गया। इस दौरान लगभग 25 हजार मूल्य की लकड़ी जब्त की गई। विभाग द्वारा जब्त कटहल, लिप्ट्स, सेमल सहित अन्य प्रकार के लकड़ी एवं आरा मशीन को रेंज कार्यालय ले जाया गया। हालांकि छापेमारी के दौरान आरा मिल संचालक फरार होने में सफल रहा।
बताया गया कि आरा मिल संचालक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल की जा रही है। छापेमारी टीम में वनपाल दिवाकर तांती, वनरक्षी दाऊद आलम, रंजन शर्मा, पप्पू कुमार शर्मा, संदीप मिश्र आदि शामिल थे।
Comments are closed.