Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

फाल्गुन महात्सव पर श्री श्याम भक्तों ने निकाली भव्य निशान यात्रा, 1500 भक्त निशान के साथ हुए शामिल

प्रभु श्री श्याम के भजनों पर झुमते हुए किया शहर भ्रमण

0 436

गिरिडीह। शहर के आईसीआर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम सेवा समिति के हषोल्लास के साथ फाल्गुन महोत्सव मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को श्याम भक्तों के द्वारा भव्य निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें 1500 निशान के साथ श्याम भक्त शामिल हुए और नगर भ्रमण किया और वापस मंदिर पहुंचकर श्री श्याम प्रभु को निशान अर्पण किया। इस दौरान आईसीआर रोड से निकाली गई शोभायात्रा में जहां एक वाहन पर श्री श्याम बाबा के साथ भगवान शिव और संकट मोचन हनुमान का भव्य दरबार सजाया गया था। वहीं यात्रा में शामिल भक्त गाजे बाजे के साथ झुमते हुए श्री श्याम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान निशान यात्रा के मकतपुर चौक पहुंचने पर पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी द्वारा निशान यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई।

निशान यात्रा में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के मुकेश जालान, संदीप डांगैच, अंकित जैन, लखी गौरीसरिया, मनोज जालान, राकेश मोदी, दिनेश खेतान, प्रदीप अग्रवाल, सतिश केडिया, पियुश मुस्सदी, पवन चुड़ीवाला, विवेश जालान समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.