प्रसुता को हुए मृत बच्चे मामले में सीएस ने कहा, जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
सिविल सर्जन के निर्देश पर जांच के लिए लक्ष्मी हॉस्पिटल पहुंची थी टीम
गिरिडीह। जिले के तिसरी के छठ तालाब रोड स्थित लक्ष्मी हॉस्पिटल मामले में विभागीय जांच शुरू हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी मिश्रा ने कहा कि मामले में जांच के लिए गुरुवार को उक्त अस्पताल में जांच टीम भेजा गया है। जैसे ही उनकी रिपोर्ट मिलेगी, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विदित हो कि दो दिन पहले ही उक्त लक्ष्मी अस्पताल में एक प्रसुती महिला का प्रसव किया गया था। किंतु प्रसव के दौरान प्रसुता को मृत बच्चा हुआ। इस पर प्रसुता के ससुर ईश्वर कुमार ने तिसरी चिकित्सा प्रभारी को लिखित आवेदन देते हुए सेवाटांड़ की एएनएम पर सरकारी अस्पताल में प्रसव न कराकर उन्हें लक्ष्मी अस्पताल भेजने का आरोप लगाया था। वहीं उन्होंने अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था कि अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही से उनकी बहु को मृत बच्चा हुआ। साथ ही उन्होंने अस्पताल संचालक पर दोहन का आरोप लगाने के साथ ही पूरे पैसे का भुगतान नहीं करने पर प्रसुता को बंधन बनाने का भी आरोप लगाया था।
शिकायत के बाद सिविल सर्जन के आदेश पर एक टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया। निर्देश के आधार पर बुधवार को टीम ने उक्त अस्पताल पहुंचकर जांच की। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तिसरी चिकित्सा प्रभारी अपनी रिपोर्ट में क्या कहते हैं और मरीजों का दोहन करने वाले लक्ष्मी अस्पताल के संचालक के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है। वहीं सरकारी एएनएम पर लगे आरोपों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग क्या कार्रवाई करेगा।
Comments are closed.