Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रबंधन समिति ने सभी स्कूली बच्चों के बीच बांटे चावल और प्रतिपूर्ति भत्ता

90

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बेलवाना पंचायत के अंजनवा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बीईईओ रंजीत चौधरी के निर्देश पर प्रबंधन समिति ने सभी स्कूली बच्चों को तीन किलो चावल और 185 रुपया प्रतिपूर्ति भत्ता राशि भुगतान किया। इस दौरान शिक्षक मनोज दास, सीआरसीसी सुनील बरनवाल, बीआरसी बैजू कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। विदित हो कि उक्त विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद रहने पर बीईईओ के निर्देश पर 29 बच्चों को ग्रामीणों की उपस्थिति में तीन किलो चावल और 185 रुपया वितरण की गई। शिक्षक मनोज दास ने कहा कि विद्यालय में बत्तीस बच्चे का नाम अंकित है और विद्यालय में आंगनबाड़ी के बच्चे भी पढ़ने और मध्याह्न भोजन करते है। अंगनबाड़ी केंद्र अंजनवा से तीन किमी दूर पर स्थित रहने से छोटे-छोटे बच्चे नही जा पाते है।
मौके पर सहदेव राय, भोला, मुन्नी, ललिता देवी, रामेश्वर राय, कमलेश कुमार, पवन कुमार सहित कई ग्रामीण और बच्चे उपस्थित थे।

Comments are closed.