Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पिहरा पूर्वी पंचायत में झामुमो युवा मोर्चा की हुई बैठक

0 50

गिरिडीह (गावां)। झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को पिहरा पूर्वी पंचायत में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गांवा युवा प्रखंड अध्यक्ष शुभम भानु ने की जबकि संचालन मुजाहिद अली ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से गांवा बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह उपस्थित थे। इस दौरान पंचायत स्तरीय समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। समिति में अध्यक्ष के रूप में कलामुल हक, सचिव मो. तनवीर, उपाध्यक्ष आफताब आलम, संगठन सचिव अजमल अली तथा कोषाध्यक्ष मो. सागर आलम का चयन किया गया।

sawad sansar

बैठक को संबोधित करते हुए युवा प्रखंड अध्यक्ष शुभम भानु ने कहा कि “झामुमो युवा मोर्चा का उद्देश्य युवाओं को संगठित कर उनके अधिकारों की लड़ाई को सशक्त बनाना है। संगठन गांव-गांव जाकर युवाओं को जागरूक करेगा और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुँचाने का कार्य करेगा।”

बैठक में पिहरा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि सबदर अली, निसार अहमद, मो० सज्जाद, मो० इफ्तेखार, मो० शहाबुद्दीन, शौकत अली, मो० मुस्तकीम, सेराज साह, सरयू मिस्त्री, अजय शर्मा, याशीन अंसारी, मो० इस्लाम, हैदर अली, चंदन कुमार, मो० रुस्तम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.