पचंबा में हुई ग्लोबल इंफोस्पेस के दूसरे ब्रांच की शुरूआत


गिरिडीह। गिरिडीह की उपनगरी पचंबा में ग्लोबल इंफोस्पेस के दूसरे ब्रांच की शुरूआत गुरुवार को की गई। ब्रांच का उद्घाटन संस्थान के डायरेक्टर सुधीर कुमार अग्रवाल के पिता हरि प्रसाद अग्रवाल ने विधिवत् रूप से किया। इस मौके पर मदन कुमार, चन्दन साहू, राज भारती, कौशल विकास, जय शंकर अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।
मौके पर संस्थान के डायरेक्टर सुधीर अग्रवाल ने बताया कि शहर के तिरंगा चौक स्थित मारूति टावर में पिछले 20 वर्षों से ग्लोबल इंफोस्पेस कम्प्यूटर संेटर संचालित है। उनके संस्थान से कम्प्यूटर और टाईपिंग की शिक्षा प्राप्त करने वाले कई छात्र वर्तमान समय में सरकारी व नीजि क्षेत्र में नौकरी में अपनी सेवा दें रहे है। कहा कि छात्रों के डिमांड को देखते हुए पचंबा में संस्थान का दूसरे ब्रांच की शुरूआत की गई है।
