न्यू गिरिडीह-कोडरमा रेलखंड के धनवार में ट्रैन से कटकर चरवाहे की हुई मौत
गिरिडीह। न्यू गिरिडीह-कोडरमा रेलखंड के धनवार के नावाडीह ओवरब्रिज के समीप बुधवार की शाम सवारी ट्रैन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नावाडीह निवासी 55 वर्षीय सुरेश ठाकुर के रूप में हुई है। जानकारी मिलने के बाद धनवार पुलिस भी घटनास्थल पहुंची, और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे हुए थे।
जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश ठाकुर बुधवार की शाम रेलवे लाईन के समीप पशु चरा रहा था। पशु चराने के क्रम में मृतक की मौत ट्रैन से कटकर होने की बात कही जा रही है। वैसे धनवार पुलिस भी हैरान में है कि मृतक पशु चराते-चराते सवारी ट्रैन के चपेट में कब और कैसे आया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पत्नी के अलावे मृतक की तीन बेटियां है इसमें एक बेटी की शादी हो गई थी। धटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Comments are closed.