Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

न्युड विडियो बना कई बार किया दुष्कर्म, शिकायत के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार

दो आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे है बाहर, जान से मारने की दे रहे है धमकी डीआईजी हजारीबाग से लगाई न्याय की गुहार

258

गिरिडीह। जिले के बिरनी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव की एक महिला के साथ दुष्कर्म कर पीड़िता का विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने व जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ बिरनी थाना प्रभारी, सरिया बगोदर एडीपीओ समेत जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को लिखित आवेदन देकर न्याय कि गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस के द्वारा मंसुर अंसारी नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई। जबकि दो आरोपी वकील अंसारी एवं इसराइल अंसारी अभी भी गांव में खुलेआम घूम रहे है और पीड़िता को जान से मारने कि धमकी दे रहे है। जिससे भयभीत होकर पीड़िता ने डीआईजी हजारीबाग को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि अगस्त 2022 में कपिलो निवासी मंसूर अंसारी, वकील अंसारी एवं इसराइल अंसारी ने नशीला पदार्थ खिला कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। बाद में जब महिला को होश आया तो वह अर्धनग्न अवस्था में पड़ी थी। इस दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो भी बना लिया था। उसके बाद आरोपियों ने वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। दुष्कर्म के साथ-साथ दो से तीन लाख के जेवरात व रूपए भी ले लिए। पीड़िता ने कहा कि अगर इसी तरह से आरोपी खुलेआम घूमते रहे तो हमारे परिवार के साथ बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।

Comments are closed.