Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

निःसंतान दम्पत्तियों के लिए खुशख़बरी, गिरिडीह में खुला आईवीएफ सेंटर

संतान की चाह में अब बाहर जाने की ज़रूरत नहीं, गिरिडीह में ही होगा इलाज़

270

गिरिडीह : गिरिडीह के निसंतान दम्पतियों के लिए नवदीप नर्सिंग होम खुशखबरी लेकर आया है। नवदीप नर्सिंग होम में आईबीएफ सेंटर का उद्घाटन गिरिडीह के सदर विधायक सुदिब्य कुमार सोनू ने किया। शुक्रवार को समारोहपूर्वक इस सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर नवदीप नर्सिंग होम के डॉ दीपक कुमार, डॉ नूतन लाल, आफताब हॉस्पिटल के डॉ रियाज अहमद, डॉ ज्ञान प्रकाश, डॉ रेखा झा, डॉ प्रदीप सहाय, डॉ किरण कौशल, डॉ विकास लाल, अमीरुद्दीन अहमद, दशरथ प्रसाद, गुड्डू सिंह, समेत कई खासो आम मौजूद थे।

निःसंतान दम्पत्तियों के लिए खुशख़बरी. गिरिडीह में खुला आईबीएफ सेंटर
निःसंतान दम्पत्तियों के लिए खुशख़बरी. गिरिडीह में खुला आईबीएफ सेंटर

 

अतिथियों का स्वागत बुके देकर एंव स्वागत गान से किया गया। सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि गिरिडीह जैसे शहर में इस तरह की सुविधा होना गिरिडीह के लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि आईबीएफ नई खुशियां लेकर आया है, निराश दम्पति को बच्चे की चाहत शिद्दत से होती हैं। अगर इस विधि से बच्चे की प्राप्ति होती है तो ये एक वरदान होगा।

संतान की चाह में अब बाहर जाने की ज़रूरत नहीं, गिरिडीह में ही होगा इलाज़
संतान की चाह में अब बाहर जाने की ज़रूरत नहीं, गिरिडीह में ही होगा इलाज़

 

इधर आईवीएफ सेंटर की प्रमुख डॉ नूतन लाल ने कहा कि आईबीएफ एक विधि है, इससे निःसंतान दम्पति को सन्तान दिलाने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा गिरिडीह में सिर्फ नवदीप नर्सिंग होम में उपलब्ध है। इस विधि का लाभ लेने के लिए निराश दम्पति दूसरे राज्य या बाहर जाते थे, ऐसे लोगो को अब बाहर जाने की जरूरत नही। उन्होंने कहा कि आइबीएफ से निसंतान दम्पति को बच्चा होने की उम्मीद बढ़ गई है।

Comments are closed.