नागेन्द्र चन्द्रवंशी के केन्द्रीय संगठन सचिव बनने से कार्यकर्ताओं सहित आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों में हर्ष
शॉल और पुष्प माला पहनाकर दी शुभकामनाएं


गिरिडीह। बीते दिनों बोकारो में आयोजित झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में संगठन का पूर्णगठन करते हुए जेबीकेएसएस के 60 सदस्यों को महत्वपुर्ण जिम्मेवारियां दी गई थी। इस दौरान जेबीकेएसएस के केन्द्रीय सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी को जेएलकेएम का केन्द्रीय संगठन सचिव का दायित्व दिया गया। जिससे उनके समर्थकों व स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है। सोमवार को सदर अस्पताल के आउट सोर्सिंग कर्मी फार्मासिस्ट आफताब आलम, मिनकल गुप्ता, सिकन्दर अली, लैब तकनीशियन, लैब अटेंडेंट सुनील यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर औरंगज़ेब अली, भुवनेश्वर चौधरी, ईसीजी तकनीशियन तारिक अनवर सहित अन्य कर्मी जेएलकेएम के कार्यालय पहुंचे और केन्द्रीय संगठन सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी को शॉल ओढ़ाकर व पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन करते हुए बधाई दी। इस क्रम में जेएलकेएम के सुभाष चौधरी, अर्जुन पंडित, राजेश रवानी, अशोक कुमार यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी माला पहनाकर नागेन्द्र चन्द्रवंशी को शुभकामनाएं दी।
मौके पर जेएलकेएम के केन्द्रीय संगठन सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जो जिम्मेवारी उन्हें दी है उसे वे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करते हुए जनहित से जुड़े मुद्दो को लेकर आंदोलन करते रहेंगे। वहीं स्वास्थ्य कर्मी अफताब आलम ने कहा कि नागेन्द्र चन्द्रवंशी के केन्द्रीय संगठन सचिव बनने से सभी कर्मी खुश है, क्योंकि वे हमेशा जनसमस्याओं से जुड़े मामले को उठाते रहते है। उनके संगठन सचिव बनने से सभी लोगों में हर्ष है।

Comments are closed.