Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

धनवार में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई

बड़े पैमाने पर जावा महुआ व शराब किया जप्त, प्राथमिकी दर्ज कर की कार्रवाई

254

गिरिडीह। अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए उत्पाद विभाग ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बिती रात धनवार थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड के समीप छापेमारी की। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन के नेतृत्व में हुए छापेमारी के दौरान मौके से 3200 किलो जावा महुआ, शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण सहित भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब को जप्त किया गया। इस दौरान शराब बनाने के लिए प्रयोग में आने वाले भट्टी को भी नष्ट किया गया। हालांकि शराब के अवैध कारोबार से जुड़े अनुज साव व सुधीर साव फरार होने में सफल रहे। फिलहाल पुलिस दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Comments are closed.