धनवार-घोड़थंबा मेन रोड में हुआ दर्दनाक हादसा, दो बाइक सवार की हुई मौत
दो बाइक के बीच हुई टक्कर के बाद सड़क पर गिरे दोनों युवकों को बोलेरो ने कुचला
गिरिडीह। धनवार थाना क्षेत्र के धनवार घोड़थंबा मेन रोड स्थित महतासार के समीप रविवार को दो बाइक के बीच हुए टक्कर के बाद पीछे से आ रहे बोलेरो की चपेट में आने से दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतकों में धनवार के लतबेद गांव निवासी सादिक अंसारी का बेटा मुशरफ अंसारी और कोडरमा के मुरहा निवासी कार्तिक राय का बेटा फिरदोरी राय शामिल है। घटना के बाद जहां मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही जानकारी मिलने के बाद दोनों युवकों के परिजन घटनास्थल पहुंचे और शव देखने के बाद उनके चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार काफी तेज रफ्तार में थे। इसी दौरान दोनों के बाइक की आमने सामने से टक्कर हो गई और दोनो जमीन पर गिर पड़े। गिरने से दोनो को चोट लगा, इससे पहले की दोनो खुद को संभाल पाते, विपरीत दिशा से आ रहे एक बोलरो दोनो को कुचलता हुआ निकल गया। हालांकि बोलेरो चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही घोड़थंबा ओपी पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे मे ंलेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Comments are closed.