Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन हुआ प्रभावित

कई स्थानों पर गिरे पेड़, विद्युत व्यवस्था हुई बाधित, घरों के अंदर घुसा नाले का गंदा पानी

121

गिरिडीह। भीषण गर्मी के बीच शनिवार दोपहर के बाद अचानक मौसम ने करवट ली। इस दौरान तेज आंधी के साथ जमकर मुसलाधार बारिश भी शुरू हो गई। तेज हवा के झोंके के साथ बारिश से लोगों को भले ही भीषण गर्मी से राहत मिली, लेकिन शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में वर्षों पुराने कई पेड़ गिर गए। कई घरों के छत पर लगे कॉर्केटशीट उड़ गए और कई घरों के बाउंड्रीवाल गिर गए। यहां तक कि शहरी क्षेत्र में नाले का पानी सड़कों के साथ साथ कई लोगों के घरों में घुस गया। कई पेड़ बिजली के तार पर गिरने के कारण बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है ।

इस दौरान शहर के टॉवर चौक के समीप कोर्ट कैम्पस के अंदर का पेड़ मुख्य मार्ग में गिर गया। जिसके चपेट में हाई टेंशन तार भी आ गया। वहीं सड़क के बीचों बीच पेड़ के गिरने से आवागमन भी प्रभावित हुआ। इधर सर्किट हाउस मे एक साथ कई पेड़ गिर गए। वहीं एसपी और एएसपी आवास के बाहर लगे पेड़ भी गिर गए। इस दौरान एएसपी आवास का तो चारदीवारी भी गिर पड़ा। गनीमत रहा कि कोई जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। वही  झंडा मैदान मे लगा मीणा बाजार के पंडाल भी गिर कर धाराशाई हो गया।

इस दौरान शहर के भंडारीडीह मे ही एक बड़े पेड़ के गिरने से घंटो आवागमन बाधित रहा। इस क्रम में गिरिडीह पचम्बा रोड स्थित पचम्बा थाना के बाहर सालो पुराना पेड़ गिरने से एक चारपहिया सहित करीब दर्जन भर बाइक डेमेज हो गया। मूसलाधार बारिश के वजह से शहर के कई हिस्सों में नाले का गंदा पानी सड़क पर आ गया। वहीं टुंडी रोड स्थित कुछ मकानों में नाले का गंदा पानी घुस गया।

Comments are closed.