Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तिसरी में पुलिस मुस्तैदी के बाद भी बढ़ा चोरों का आतंक

देर रात पत्रकार के नवनिर्मित घर से बाइक ले उड़े चोर

247

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है। तिसरी पुलिस के लगातार मुस्तैदी के बावजूद चोर अपने मंसूबे को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को देर रात भी सामने आया है, जहां चोरों ने तिसरी के पत्रकार दीपक बरनवाल के नवनिर्मित घर के बरामदे से बाइक की चोरी कर फरार हो गए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए दीपक बरनवाल ने बताया कि वे अपने पिता के साथ जमुनियाटांड़ स्थित नवनिर्मित घर में सोने के लिए गए थे। इसी दौरान प्रतिदिन के भांति घर के बरामदे में उन्होंने अपने हीरो स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल जो कि उनके पिता सुधीर बरनवाल के नाम पर है एवं जिसका वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 11टी 2481 है, इसे खड़ा लोक कर खड़ा किया। जब देर रात बारह बजे उनके पिता की नींद खुली तो उन्हें वहां से बाइक गायब मिली। इस दौरान उन्होंने बाइक की काफी खोजबीन भी की, लेकिन उन्हें बाइक का पता नहीं चल पाया। उन्होंने तिसरी पुलिस को लिखित आवेदन दे कर कार्यवाई की मांग की है।

Comments are closed.