Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तिसरी में अलग-अलग स्थानों पर हुई छापेमारी में बड़े पैमाने पर स्प्रिट व ढिबरा बरामद

उत्पाद विभाग व वन विभाग की टीम ने किया जप्त, छापामारी में सीओ भी थे शामिल

221

गिरिडीह। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को उत्पाद विभाग, तिसरी सीओ अखिलेश्वर प्रसाद व तिसरी पुलिस ने संयुक्त रूप से तीन स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान तिसरी प्रखंड के खिजुरी पंचायत के गजवाकुरा गांव में एक पक्का मकान से जहां भारी मात्रा में स्प्रिट भरा लगभग चार सौ गैलन बरामद किया गया। वहीं खिजुरी स्थित गोल्डन पब्लिक स्कूल निरीक्षण के दौरान ढिबरा बरामद किया गया। जिसे वन विभाग की टीम द्वारा जप्त कर करने के साथ ही गोदाम को शील कर दिया गया। छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर महेंद्र देवगन, तिसरी थाना के एएसआई नंद राय, तिसरी पुलिस बल, होमगार्ड के कई जवान शामिल थे।

बताया जाता है की उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी की भारी मात्रा में स्प्रिट का कारोबार तिसरी प्रखंड में हो रहा है। जिसके बाद गुरुवार दोपहर से देर शाम तक अपकरी विभाग और तिसरी पुलिस ने तिसरी प्रखंड के विभिन्न संभावित जगह में स्प्रिट की खोज करने लगे। इस कड़ी में तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी पंचायत के गजवा कुरा गांव के एक आवास के पीछे एक घर के दो कमरा में स्प्रिट भरा गैलन मिला, जिसे जप्त कर लिया गया।

उत्पाद सब इंस्पेक्टर महेंद्र देवगन ने कहा कि स्प्रिट अवैध कारोबार में जो भी लोग जुड़े होंगे उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं वन पाल अभीमित राज ने कहा की खिजुरी गोल्डेन पब्लिक स्कूल में बच्चो के पठन पाठन की जा रही थी। बच्चो के क्लास रूम के बगल दो कमरा में अवैध ढिबरा से भारा डस्ट रखा हुआ था। जिसे वन विभाग की टीम के द्वारा जप्त कर लिया गया।

Comments are closed.