Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डीसी व एसपी ने समाहरणालय परिसर में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

लोगों से की अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील

76

गिरिडीह। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उपायुक्त राम निवास यादव गुरुवार को समाहरणालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार सहित कई अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया। वहीं जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी कार्यालयों में पौधारोपण का कार्य करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन का संदेश दिया गया।

मौके पर उपायुक्त श्री यादव व एसपी डॉ कुमार ने पर्यावरण की महत्ता को समझाते हुए लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील की। कहा कि केवल आज ही नहीं हमारा प्रयास हो कि हम प्रत्येक दिन पर्यावरण को स्वच्छ एवं संरक्षित करने हेतु प्रयास करें। उन्होंने जलवायु परिवर्तन की वर्तमान एवं आने वाली स्थितियों से निपटने के लिए सभी को पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील की। कहा कि पौधे हमारे जीवन रक्षक हैं एवं इनको संरक्षित करना हमारा कर्तव्य ओर दायित्व भी है।

उपायुक्त ने कहा कि “पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए यथासंभव सभी व्यक्ति को योगदान देना चाहिए। एक छोटा सा प्रयास भी आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है।

Comments are closed.