Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डालसा व जिला प्रशासन ने किया दिव्यांग बच्चों के लिए मेगा शिविर का आयोजन

25 दिव्यांग बच्चों के बीच व्हील चैयर का किया वितरण

166

गिरिडीह। न्यू समाहरणालय परिसर में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन की ओर से मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सोनम विश्नोई, डीएसई वसीम अकरम और नीति आयोग की अंजली बिन सिकंदर समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। शिविर में जिले भर से आएं 25 दिव्यांग बच्चों के बीच व्हील चौयर का वितरण किया गया। जबकि 15 बच्चों के बीच यूनिक आईडी प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। शिविर में आएं दिव्यांग बच्चें भी व्हील चैयर पाकर खुश हुए।

शिविर में मौजूद सिविल सर्जन डॉ. मिश्रा ने कहा कि मेगा शिविर में जिन दिव्यांगो के बीच व्हील चैयर का वितरण हुआ है। उनका चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया। कहा कि चयन के बाद जरुरतमंद दिव्यांगो को व्हील चैयर उपलब्ध कराया गया। इधर मेगा शिविर में कई और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed.