Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ट्रक लूटने के उद्देश्य से ड्राइवर की की गई थी हत्या, 18 नवंबर को बगोदर के संतुरपी जंगल में मिला था शव

गिरिडीह पुलिस ने मामले का किया उद्भेदन, तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

0 87

गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के संतुरपी जंगल में बीते 18 नवंबर की सुबह मिले एक युवक के शव मामले का गिरिडीह पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस जांच में मामला ट्रक लूटकर ड्राइवर की हत्या का निकला और मृतक की पहचान बिहार के खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के लदौरा निवासी धीरज कुमार यादव (पिता फुलेन यादव) के रूप में हुई है। बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय राम ने सोमवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि 18 नवबंर की सुबह बगोदर थाना क्षेत्र के संतुरपी जंगल में ड्राइवर का शव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

बताया कि मामले में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड का उद्भेदन करने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बगोदर हुसैन नगर के 27 वर्षीय जैनुल खान उर्फ अरमान और 19 वर्षीय दाउद खान के अलावे बिहार के समस्तीपुर जिला के हलाई थाना क्षेत्र के मरिचा गांव निवासी 29 वर्षीय द्वारिका सिंह शामिल हैं। बताया कि पुलिस पूछताछ के क्रम में खुलासा हुआ कि जैनुल और दाउद मृतक को पहले से जानते थे। उन्होंने अन्य अपराधियों के साथ मिलकर धीरज को बगोदर बुलाया और ट्रक लूटने की साजिश रची।
योजना के तहत मृतक को शराब और गांजा का सेवन कराकर संतुरपी जंगल ले गए, जहां लोहे की रॉड से उसकी हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया गया। इसके बाद आरोपी लूटा हुआ ट्रक लेकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधी वाहन को दुमका-हंसडीहा टोल के पास छोड़कर फरार हो गए।

sawad sansar

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने छड़ लदा कंटेनर, हत्या में प्रयुक्त रॉड, मृतक के कपड़े, बैग, पैसे, मोबाइल और वाहन से निकाला गया जीपीएस बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य फरार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.