टॉवर चौक के पास ट्रक ने ट्रेक्टर को मारी टक्कर, सब्जी बिक्रेता हुआ गंभीर रूप से घायल

गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के टॉवर चौक में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में फल बेचने वाले एक युवक को गंभीर चोटें आईं है। बताया जाता है कि मोहम्मद दिलशाद टॉवर चौक पर अपनी फल की दुकान लगा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर आगे बढ़ते हुए सीधे दिलशाद के पैरों पर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।



हादसे के बाद आसपास के दुकानदार तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल दिलशाद को सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर थाना ले जाकर आगे की कार्रवाई में जूट गई है।
