झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने किसान को कुचलकर मारा, लोगों ने किया सड़क जाम
कहा दो दिनों से इलाके में जंगली हाथियों का झुंड कर रहा था विचरन, विभाग नही कर रहा था कोई पहल

गिरिडीह। जिले के देवरी थाना क्षेत्र के सियाटांड़ के बाघेडी गांव में दल से बिछड़े एक हाथी ने एक किसान को पाँव से कुचल कर मार दिया। घटना के बाद आक्रोशीत ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मृतक का नाम जागो महतो बताया जा रहा है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने रोड जाम करने के साथ ही वन प्रमंडल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि देवरी में दो दिन से जंगली हाथियो का झुंड विचरन कर रहा है, लेकिन वन विभाग इन्हे भगाने को लेकर कोई पहल नही कर रहा है।
इधर रोड जाम के कारण दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गया। हालांकि मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलने के बाद रोड जाम हटा दिया गया। जानकारी के अनुसार, जागो महतो खेत में धान की कटाई कर रहे थे, तभी जंगली हाथी अचानक पहुंचा और उन्हें जमीन पर पटक कर पांव से कुचलकर कर मार दिया।


मामले को लेकर वन विभाग जमुआ के संजय कुमार संत ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतक परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही हाथियों को दूसरे सुरक्षित इलाके में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।
