Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झारखंड स्थापना रजत जयंती पर आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच पर पत्रकार एकादश का कब्जा

नीरज और अजय की जोड़ी ने पत्रकार टीम को दिलाई जीत, डीसी व एसपी ने दी बधाई

0 42

गिरिडीह। झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को गिरिडीह स्टेडियम में प्रशासन एकादश और पत्रकार एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच की शुरुआत दोनों टीमों के कप्तान उपायुक्त रामनिवास यादव और पत्रकार टीम के कप्तान अरविंद अग्रवाल द्वारा टॉस के साथ हुई। टॉस जीतकर प्रशासन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। निर्धारित 15 ओवरों में प्रशासन इलेवन की टीम ने 9 विकेट खोकर 161 रन लक्ष्य खड़ा किया। बल्लेबाजी के दौरान डीसी रामनिवास यादव ने 18 रन, एसपी डॉ. विमल कुमार ने 25 रन, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने 12 रन तथा ‘टाइगर’ ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली।

sawad sansar

जवाबी पारी खेलने उतरी मीडिया इलेवन ने शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। नीरज तिवारी और अजय कुमार सिंह की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को मीडिया एलेवन की झोली में डाल दिया। टीम 13वें ओवर में ही मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाते हुए प्रशासन एकादश को हराते हुए मैच जीत लिया। पत्रकार टीम की ओर से नीरज तिवारी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाएं जबकि अजय कुमार ने नाबाद 45 रनों का योदान दिया।

इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव व एसपी डॉ विमल कुमार ने पत्रकार टीम के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, कप्तान अरविन्द कुमार सहित पूरे पत्रकार टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस क्रम में पत्रकार टीम के नीरज तिवारी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। वहीं उपायुक्त रामनिवास यादव को बेस्ट विकेट कीपर, पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार को बेस्ट कैच के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मौके पर डीसी श्री यादव ने पत्रकारों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन और पत्रकार टीम के बीच हुए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मुकाबले ने न सिर्फ खेल भावना को बढ़ावा दिया, बल्कि पुलिस-प्रशासन और मीडिया के बीच सहयोगात्मक संबंधों को भी नई ऊर्जा प्रदान की।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.