झारखंड-बिहार के सीमावर्ती कारीपहाड़ी के घने जंगल में अवैध शराब के खिलाफ अभियान
ड्रोन के मदद से उत्पाद विभाग ने घने जंगल के बीच की छापेमारी, 8 हजार 600 किलो जावा व 350 लीटर शराब किया नष्ट
गिरिडीह। अवैध शराब के खिलाफ झारखंड व बिहार के सीमावर्ती इलाके के कारीपहाड़ी क्षेत्र के घने जंगल में झारखंड व बिहार के उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध शराब नष्ट किया गया। उत्पाद विभाग गिरिडीह के अवर निरीक्षक रवि रंजन के नेतृत्व में रविवार को लोकायनयनपुर थाना के प्रभारी अमित कुमार चौधरी, थानसिंहडीह थाना के प्रभारी निरज कुमार, बिहार के नवादा जिला के मद्य निषेद्य विभाग के अवर निरीक्षक राजेश कुमार पटेल, ड्रोन प्रभारी के अलावे पुलिस बल ने लोकायनयनपुर ओपी थानसिंहडीह के अंतर्गत कारीपहाड़ी क्षेत्र के घने जंगल में ड्रोन की मदद से छापेमारी की।
इस दौरान ड्रोन के मदद से कारीपहाड़ी के घने जंगल को स्कैन करते हुए अवैध शराब के अड्डे तक उत्पाद विभाग के कर्मी और पुलिस अवैध शराब बनाने वाले अड्डे पर पहुंचे और उपकरण, जावा महुआ एवं का जप्त करने के साथ ही भट्टी को नष्ट कर दिया। इस दौरान करीब 8 हजार 600 किलो जावा महुआ व लगभग 350 लीटर शराब नष्ट किया गया है। हालांकि इस दौरान अवैध शराब बनाने वाले लोग भागने में सफल रहे।
Comments are closed.