झामुमो ने मनाया विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस, पुण्यतिथि पर विनोद बिहारी महतो को किया याद

गिरिडीह। झामुमो जिला कार्यालय में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस और झारखंड आंदोलन के पुरोधा विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, झामुमो नेता चांद राशिद, शाहनवाज अंसारी, दिलीप रजक, सुमित कुमार, रॉकी सिंह समेत कई लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और स्व विनोद बिहारी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर सभी ने स्व विनोद बिहारी महतो के विचारों और योगदान को याद करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की रक्षा और उनके विकास को लेकर चर्चा की गई
