Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झामुमो ने किया शोक सभा का आयोजन, स्व. दिशोम गुरू शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

10

गिरिडीह। दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन से जहां पूरे राज्य में शोक की लहर फैल गई है। वहीं झामुमो कार्यालय में भी पार्टी नेताओं ने शोक सभा का आयोजन कर स्व दिशोम गुरू शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

शोक सभा में जिला सचिव महालाल सोरेन, अजीत सिंह पप्पू, शाहनवाज अंसारी, दिलीप मंडल, प्रमिला मेहरा, राकेश सिंह रॉकी, राकेश रंजन, ज्योति सोरेन, आसमा खातून, आशा देवी, चांद रशीद, नूर अहमद मुखिया, आदित्य, मो आदिल, मो राशिद, देबू केडिया, बृजमोहन तुरी, सचिन शर्मा, राकेश गुप्ता, संजय वर्मा, लिखो मंडल, माला देवी, खूब लाल दास, उमा चरण दास, सुखदेव दास, मेहता मिर्जा, विवेक सिंह, कालेश्वर सोरेन, विजय सिंह, राजू अंसारी, त्रिभुवन मंडल सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.