Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झामुमो के बागी नेता प्रो0 जेपी वर्मा ने कोडरमा लोकसभा से किया नामांकन

सैंकड़ो समर्थकों के संग रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन कोडरमा की जनता के कहने पर लड़ रहे है चुनाव: प्रो0 जेपी वर्मा

329

गिरिडीह। झारखंड मुक्ति मोर्चा के बागी नेता सह गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने मजदूर दिवस के दिन बुधवार को कोडरमा लोकसभा से अपना पर्चा दाखिल किया। वे अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ शहर के सर्कस मैदान से निकले और शहर भ्रमण करते हुए पहले जिला परिषद के निकट रीतलाल वर्मा चौक पहुंचे और स्व0 रीतलाल प्रसाद वर्मा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उसके बाद वे समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे जहां जिला निवार्चन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष उन्होंने नामाकनं पर्चा दाखिल किया।

नामांकन करने के बाद प्रो0 जयप्रकाश वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कोडरमा लोकसभा की जनता बदलाव चाहती है और वे जनता के कहने पर ही चुनाव लड़ रहे है और उन्हें सर्वसमाज का समर्थन मिल रहा है। कहा कि जनता क्षेत्र में व्याप्त मूलभुत सुविधाओं के अभाव और भ्रष्टाचार से निजात चाहती है। वे संसद में जनता की आवाज को बुलंद करेंगे और क्षेत्र की जनता के लिए रोजगार सहित अन्य हर एक आवश्यक सुविधाओं को बहाल कराने की कोशीश करेंगे।

Comments are closed.