झाड़ियों में फंस कर नीलगाय की मौत
ताराटांड थाना क्षेत्र के लखनपुर का मामला
गिरिडीह : ताराटांड़ थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में कंटीले झाड़ी में फंसने से एक नीलगाय की मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों की नज़र जब नीलगाय पर पड़ी तो उन्होंने वन विभाग को सूचित कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत नीलगाय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गांडेय भेज दिया।
इस मौके पर उपस्थित वनपाल दिवाकर कुमार तांती ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि झाड़ियों में फंसने से ही नीलगाय की मृत्यु हुई है। लेकिन मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही चलेगा। फिलहाल विभाग की टीम भी मौत के कारणों की छानबीन में जुटी हुई है। टीम में वनपाल के साथ विष्णु किस्कू, दाऊद आलम, रंजन शर्मा, पप्पू शर्मा आदि वनरक्षी शामिल थे।
Comments are closed.