Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, निर्वाचन संबंधित दी कई अहम जानकारियां

सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1200 के अंदर होगी, मतदाताओं को अपने नजदीकी मतदान केंद्रों से किया जायेगा सूचीबद्ध

59

गिरिडीह। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रामनिवास यादव ने शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा हेतु अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1200 के अंदर ही सुव्यवस्थित करनी है। मतदाताओं को अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर सूचीबद्ध किया जायेगा। जिसके माध्यम से यह प्रयास किया जाएगा कि एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही मतदान केंद्र में हो, जिससे कि मतदाताओं को मतदान करने में सहूलियत हो।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों के लिए नजरी नक्शा, की मैप, भवनों का मानकीकरण, तथा बीएलओ को प्रशिक्षण देने संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी पार्टी अपने स्तर से बूथ लेवल एजेंट की प्रतिनियुक्ति करेगे, जो बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर निर्वाचन संबंधी कार्यों को गति देंगे।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नये तरीके से मतदाता सूची तैयार किया जायेगा। इसके अलावा उपायुक्त ने त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए ससमय कार्यों का निष्पादन करने की बात कहीं।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी के अलावे झामुमो, भाजपा, इंडियन नेशनल कांग्रेस, राजद, आजसू, बसपा समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनियिों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.