Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जिला कांग्रेस की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

कार्यकर्ताओ को प्रखंड स्तर पर डीजिटल मीडिया में सक्रिय होने का दिया निर्देश

0 394

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस जिला कार्यालय में मंगलवार को पार्टी नेताओं की बैठक हुई। जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में बिमल कुमार सिंह, अलीखान लड्डू, उपेंद्र सिंह, दीपक पाठक, पोरेषनाथ मित्रा, यश सिन्हा, गुलाम मुस्तफा, कृष्ण सिंह, मदन लाल विश्वकर्मा, संतोष दास, कैलाश मोदी, फरीद अंसारी, मो0 सरफराज और रियाज समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड स्तर पर अब सोशल मीडिया का संचालन करना है और हर प्रखंड में बनने वाले बूथ कमिटी के गठन की जानकारी सोशल मीडिया में अपलोड करना है। कहा कि एक तरह से अब प्रखंड स्तर पर डिजिटल मीडिया के जरिए पार्टी की गतिविधि को लोगांे के बीच लेकर जाना है। कहा कि कार्यकर्ता अब अखबारों के सूचना से बाहर निकले और सोशल मीडिया में सक्रिय हो। इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को गठबंधन और संगठन स्तर पर तैयारी करने का सुझाव दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.