Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जिप अध्यक्षा मुनिया देवी ने कारोडीह पंचायत में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर लोगों के बीच बांटी निःशुल्क दवाईयां और कंबल

0 27

गिरिडीह(जमुआ)। जमुआ प्रखंड के कारोडीह पंचायत भवन में गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही मरीजों के बीच मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया। शिविर में जिले के अनुभवी चिकित्सक जनरल फिजिशियन डॉ शशि भूषण, डॉ राकेश रंजन, डॉ अशोक कुमार, दंत चिकित्सक डॉ श्यामाकांत ने योगदान देते हुए लोगों के सामान्य रोग, दंत, नेत्र रोग सहित अन्य रोगों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श भी दिया गया।इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने बुजुर्ग, वृद्ध, विधवा महिला व जरूरतमंद लोगों के बीच 150 कंबल का भी वितरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर लगाने का खास उदेश्य ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग व गरीबों के साथ साथ किसी कारण वश बाहर नहीं जा पाने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। वहीं मनीष कुमार ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर का आयोजन अपने क्षेत्र के सभी पंचायत में करायेंगे।शिविर को सफल बनाने में युवा समाजसेवी मनीष कुमार, कारोडीह मुखिया कुंती देवी, मुखिया प्रतिनिधि सदानंद रॉय, दशरथ दास, संजय हाजरा, महेंद्र यादव, अशोक यादव का अहम योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.