जमुआ स्टेशन पर गोड्डा से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पर आक्रोशित लोगों ने किया पथराव
कोच का दरवाजा नही खुलने से ट्रेन में नही चढ़ पाए लोग, प्रयागराज जाने वालों की उमड़ी थी लोगों की भीड़


गिरिडीह। गोड्डा से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पर गिरिडीह के जमुआ स्टेशन पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे ट्रेन के खिड़की के शीशे टूट गए। वहीं कई लोग घायल भी हो गए। उक्त ट्रेन प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाने वाली है।
जानकारी के अनुसार ट्रेन में प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की काफी भीड़ भरी हुई थी, वहीं जमुआ स्टेशन में भी प्रयागराज सहित अन्य कई जगहों पर जाने के लिए हजारों की संख्या में यात्रियों की भीड़ खड़ी थी। उक्त समय पर जब ट्रेन जमुआ स्टेशन पर पहुंची तो कई कोच के दरवाजे नहीं खुले जिसके कारण लोग ट्रेन के अंदर नहीं जा पाए। वहीं कुछ लोग अन्दर गए तो उन्हें सीट नहीं मिली। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूट गए।
इधर, पथराव होते देख रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया। मौके पर आक्रोशित लोगों ने बताया कि रिजर्वेशन के बाद भी ट्रेन में नहीं चढ़ने दिया जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसी का एग्जाम तो किसी का महत्वपूर्ण काम छूट गया है।

Comments are closed.