जमुआ में बच्चा चोरी के आरोप में युवक की ग्रामीणों ने की धुनाई, किया पुलिस के हवाले
जमुआ में बच्चा चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने युवक को दबोचा, बिजली के खंभे से बांधकर की पिटाई, किया पुलिस के हवाले

गिरिडीह (जमुआ)। जमुआ थाना क्षेत्र के काजीमगहा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के संदेह में एक युवक को पकड़ लिया। बताया गया कि युवक गांव के एक छोटे बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं ले जाने की कोशिश कर रहा था। बच्चा कुछ दूरी तक उसके साथ चला गया, तभी ग्रामीणों को उसकी हरकत पर शक हुआ और ग्रामीणों ने युवक को रोककर पूछताछ की, लेकिन उसके जवाबों में विरोधाभास मिलने पर उसने भागने की कोशिश की। ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई।
इधर सूचना मिलते ही जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए युवक को सुरक्षित हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसकी पहचान बिहार के मुंगेर जिला निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है।


मौके पर जमुआ थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप दास ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है ताकि घटना की वास्तविकता की पुष्टि की जा सके।
