Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमुआ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, देशी पिस्टल के साथ एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई, एक अपराधी भागने में रहा सफल

56

गिरिडीह। जमुआ थाना पुलिस ने देशी पिस्टल के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पचम्बा थाना क्षेत्र में घटना कारित कर एक अपराधकर्मी जमुआ थाना क्षेत्र के पथराटाड़ निवासी अपने दोस्त लल्लु साव उर्फ राजीव कुमार के घर पर छिपा हुआ है और वह जमुआ थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

उक्त सूचना के बाद उनके नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पथराटांड़ स्थित लल्लु साव उर्फ राजीव कुमार के घर छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान अपराधकर्मी पचंबा थाना क्षेत्र निवासी सुरज साव पिता मनिचन्द्र साव को दबोच लिया गया। वहीं लल्लु साव पिता प्रदीप साव भागने में सफल रहा।

बताया कि इस दौरान घर के एक कमरा में लगे चौकी पर बिस्तर के नीचे से एक देशी पिस्टल जिसकी बैरल की लम्बाई-106 से०मी० जिस पर एक तरफ ड।क्म् प्छ न्ै। छव 1 एवं दूसरे तरफ 7.65 1 त् न्प्प्क् लिखा हुआ बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त किया गया एवं पकड़ाये सुरज साव को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जमुआ थाना में कांड सं0-191/2025 दर्ज किया गया है। बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।

Comments are closed.