Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमुआ थाना क्षेत्र के भुपतडीह में हुए मारपीट व फायरिंग मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा अपराधियों के पास से मिले तीन देसी कट्टा, 23 जिंदा गोली

0 79

गिरिडीह। बीते तीन जनवरी को जमुआ थाना क्षेत्र के भुपतडीह में कुछ लोगों द्वारा जमीन विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा, 23 जिंदा गोली, चार मैगजीन घटना में प्रयुक्त एक सेंट्रो कार और दो बाइक को जब्त किया है। मंगलवार को एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में रामू साव, विजय साव, संजय कुमार उर्फ संजय मंडल, पंकज कुमार यादव उर्फ कारू यादव, अमित कुमार उर्फ अमित वर्मा, नारायण मंडल और राज कुमार मंडल शामिल है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि 3 जनवरी को जमुआ थाना क्षेत्र के भूपतडीह गांव निवासी संतोष कुमार विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने 5-6 की संख्या में आए अपराधियों के द्वारा उनके ऊपर फायरिंग और मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बताया कि घटना के दौरान फायरिंग कर भागने के क्रम में रामु साव नामक अभियुक्त द्वारा कॉक किया हुआ पिस्टल को कमर में खोसने के क्रम में उससे ट्रिगर दब गया, जिससे उसके जांघ में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका ईलाज धनबाद में चल रहा है।

घटना को लेकर जमुआ थाना कांड संख्या 10-03/2026, दिनाक 04.01.2026, धारा-115 (2)/118(1)/126(2) /109/111(3)/351(2)/3(5) बीएनएस 2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज करते हुए खोरीमहुआ डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 जनवरी की रात करीब 11 बजे गुप्त सुचना के आधार पर जरूवाडीह के नजदीक जंगल में छापामारी की गई। इस दौरान जोरासांख-डबरसैनी रोड़ के किनारे जंगल में एक सेन्ट्रो गाड़ी का लाईट जल रहा था एवं कुछ व्यक्ति कार में बैठे दिखाई दे रहे थे, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर कार से बाहर निकाल कर सभी 05 अभियुक्तों से पुछताछ एवं तलाशी ली गई। इस क्रम में विजय साव नामक युवक के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल के मैगजीन में 03 जिंदा कारतुस, संजय कुमार उर्फ संजय मंडल के पास से 02 जिंदा राउन्ड (कारतुस), अमित कुमार उर्फ अमित वर्मा के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल जिसके मैगजीन में 02 जिंदा कारतुस, पंकज यादव उर्फ कारू यादव के पास से 03 राउन्ड जिंदा कारतुस, नारायण मंडल के पास से 01 खाली मैगजीन एवं 10 राउन्ड जिंदा कारतुस बरामद किया गया। साथ ही उक्त लोगों को हथियार मुहैया कराने वाले राज कुमार मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है।छापामारी टीम में जमुआ थाना के पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार दास, थाना प्रभारी विगुति देव, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, भरकट्टा ओ०पी० प्रभारी अमन कुमार, नवडीहा ओ०पी०प्रभारी दीपक कुमार, जमुआ थाना के रोहित कुमार सिंह, वेद प्रकाश पाण्डेय, सुमित कुमार सिंह के अलावे तकनीकी शाखा के आरक्षी जोधन कुमार, राजेश गोप सहित कई पुलिस जवान शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.