Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

चुनाव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक संपन्न

सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश

318

गिरिडीह : लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मीडिया कोषांग, स्वीप सेल, सोशल मीडिया सेल, लॉजिस्टिक सेल, पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में मुख्य रूप से उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, स्वीप कोषांग व मीडिया कोषांग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया आमजनों तक पहुंचने का एक प्रभावशाली माध्यम है, ऐसे में जिले के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स की भूमिका अहम मानी गई है। साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म यथा फेसबुक, X, यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम माध्यमों से मतदाताओं से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें अपने मताधिकार के पूर्ण प्रयोग हेतु प्रेरित किया जाय ताकि हर एक मतदाता जागरूक दृष्टिकोण अपना कर अपने मत का दान करें। साथ ही मतदाता जागरूकता से संबंधित रील्स, फिल्म, पोस्टर एवं गीत के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों को जागरूक किया जाय। मौके पर निर्देशित किया गया कि ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शिक्षित करने के प्रयास किये जाएँ। इससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी और एक सशक्त लोकतंत्र की ओर हमारा सक्रिय प्रयास सफल होगा।

चुनाव की तैयारियों को लेकर उपयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक संपन्न

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगो द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांगवार सभी एजेंडों पर चर्चा भी की। उन्होंने नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग को निर्देश दिया कि वोटर अवेयरनेस फोरम के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों का फॉर्म 06 भरवाएं। साथ ही कम परसेंटेज वाले मतदान केंद्रों में मतदाता हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम करें ताकि लोगों को निर्वाचन प्रणाली व मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सकें। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारीयों को निर्देश दिया कि संबंधित क्षेत्र के सुदूर इलाकों में पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक किया जाय। इसके अलावा नगर निगम के कर्मियों, बीएलओ, पर्यवेक्षक से समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में फॉर्म 06 भरवाएं। साथ ही नगर निगम की गाड़ियों में जिंगल लगाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी सिनेमा हॉल में सीईओ झारखंड द्वारा जारी वीडियो का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए।

जन जागरूकता अभियान में मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप, 1950, c-VIGIL ऐप और फेक न्यूज की पहचान हेतु वेबसाइट आदि की भी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने पीडब्ल्यूडी कोषांग की समीक्षा कर पीडब्ल्यूडी की उपलब्धता, रैंप समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Comments are closed.