घाटशिला उपचुनाव में झामुमो की हुई भारी मतो से जीत, विजय जुलूस निकालकर मनाया जश्न
झारखंड की जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जताया भरोसा: संजय सिंह

गिरिडीह। झारखंड के घाटशिला विधानसभा में हुए उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की भारी मतो हुई जीत के बाद झामुमो खेमे में हर्ष की लहर है। चुनाव परिणाम सामने आने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने बस स्टैंड स्थित जिला जिला कार्यालय से विजय जुलूस निकाला। पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में पार्टी के नेता सईद अख्तर, कृष्ण मुरारी शर्मा, अजीत सिंह पप्पु, रॉकी सिंह, शिवम आजाद सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता ने झमुते हुए शहर भ्रमण करते हुए टॉवर चौक पहुंचे। जहां आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया गया। इस मौके पर एक दूसरे को जीत की मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है। राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार चाहती है जिसका परिणाम आज सबके सामने है। कहां की घाटशिला की जनता ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर विश्वास रखते हुए अपना जन आशीर्वाद दिया है। कहा कि स्वर्गीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद वहां का विकास कार्य हेमंत सोरेन और उनके बड़े पुत्र निर्वाचित हुए सोमेश सोरेन करने के लिए कटिबद्ध है।

