Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गोशाला मेला के आयोजन को लेकर समिति सदस्यों व प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक

9 नवंबर से शुरू होगा पचंबा गोपाल गोशाला में मेला का आयोजन

437

गिरिडीह। गिरिडीह उपनगरी स्थित श्री गोपाल गोशाला पचम्बा में आगामी 9 नवंबर से शुरू होने वाले गौशाला मेला के आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें मेला संचालन को लेकर उत्पन्न होने वाले व्यवधानों और व्यवस्थाओं की चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने मेला के दौरान होने वाले समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। जिसमें प्रशासन की ओर से समिति को आश्वस्त किया गया कि मेला के दौरान सारी व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी। प्रशासन की ओर से कार्यपालक दंडाधिकारी बिनोद कुमार सिंह, उपनगर आयुक्त, अशोक हांसदा पुलिस उपाधीक्षक कौशर अली, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार, मुकेश साहू, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश जालान, सतीश केडिया, अजय राय, संजय डंगाइच, सुमित साहू समेत कई अधिकारी मौजूद थे।


बैठक के बाबत जानकारी देते हुए मेला संयोजक मुकेश साहू ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पचम्बा में गौशाला मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, मीडिया स्वास्थ विभाग आदि का योगदान मेले में रहता है। उन्होंने कहा कि आगामी 9 नवम्बर से 17 नवंबर तक जिलेवासी मेला का भरपूर आनंद उठाएंगे। मेले में इस बार मूर्ति घर के नया रूप दिया गया है तारामाची, ब्रेकडांस, टोराटोरा के साथ नए नए झूले लगाए गए हैं।

Comments are closed.