Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गुप्त सूचना पर डुमरी पुलिस ने हार्डकोर माओवादी धनी मांझी को दबोचा

कई मामलों में संलिप्त था माओवादी धनी मांझी, लंबे समय से चल रहा था फरार

375

गिरिडीह। माओवादियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की दबिश लगातार जारी है। एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में हो रही कार्रवाई में अब तक कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी क्रम में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर निमियाघाट थाना पुलिस ने 49 वर्षीय माओवादी धनी मांझी उर्फ धनिया मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार धनी मांझी निमियाघाट थाना क्षेत्र के चपरखो गांव का रहने वाला है और पिछले कई सालों से फरार चल रहा था। निमियाघाट थाना में इसके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज था। केस दर्ज होने के बाद धनी मांझी फरार हो गया था। इसी बीच रविवार को पुलिस विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार एसडीपीओ सुमित प्रसाद व एसडीपीओ के नेत्तृव में निमियाघाट थाना पुलिस ने रणनीति बनाकर गिरफ्तार कर लिया। धनी मांझी एक सक्रिय माओवादी था और पीरटांड के साथ डुमरी के कई हार्डकोर शीर्ष माओवादियों के दस्ते से भी जुड़ा हुआ था।

Comments are closed.