गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू का मंत्री बनना लगभग तय, झामुमो कोटे से सभी मंत्रियों के नामों पर बनी सहमति
28 तारीख को होगा झारखण्ड में नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अकेले ही ले सकते हैं शपथ, कांग्रेस में मंत्रियों के नामों पर अब तक जिच बरकरार
गिरिडीह : गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू का इस बार मंत्री बनना लगभग तय हो चुका है. इस सरकार में झामुमो कोटे से 6 मंत्रियों के होने की सम्भावना है और सूत्रों की मानें तो इनमें सुदिव्य सोनू के नाम पर सहमति बन चुकी है. गौरतलब है कि झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरूवार यानि 28 नवंबर को चौथी बार झारखण्ड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. झारखण्ड में अब तक चली आ रही परम्परा को तोड़ते हुए ऐसा पहली बार है कि लगातार दूसरी बार हेमंत सोरेन के नेत्रित्व में सरकार वापस बनने जा रही है.
सूत्रों के अनुसार इस सरकार में झामुमो की तरफ से कौन-कौन मंत्री होंगे, ये तो करीब-करीब तय हो चुका है, पर कांग्रेस कोटे के नामों पर जिच बरकरार है. कांग्रेस की ओर से नयी सरकार में शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम अभी तक तय नहीं हुए हैं. भाकपा माले की बात करें तो ये पार्टी इस बार सरकार में शामिल होगी या नहीं, इस पर फैसला नहीं हुआ है. इस मसले पर पार्टी की ओर से 29 दिसंबर को बैठक बुलायी गयी है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि हेमंत सोरेन गुरूवार को अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में होगा.
मंत्रियों के नाम पर कांग्रेस में अभी तक नहीं हो सका है अंतिम निर्णय
मंत्रियों के नामों पर कांग्रेस में अभी भी खींच-तान है. नवनिर्वाचित कई विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. सूत्रों की मानें तो इस बार हफीजुल हसन और इरफ़ान अंसारी का पत्ता कट सकता है और इनके स्थान पर एमटी राजा और आलमगीर आलम की पत्नी निशत आलम को मंत्री बनाया जा सकता है. गौरतलब है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन के साथ इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं से बात-चीत करने के लिये मंगलवार को दिल्ली भी गये थे जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये न्यौता भी दिया. हालांकि, कांग्रेस कोटे से कितने और कौन-कौन मंत्री बनेंगे, इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. आज देर शाम तक अगर कुछ निष्कर्ष निकलता है, तो कल सीएम हेमंत सोरेन के साथ कुछ अन्य मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं. गिरिडीह के लोगों को इस बात का बेसब्री से इंतज़ार है कि सुदिव्य सोनू के नाम की घोषणा होती है या नहीं.
Comments are closed.