Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में सीबीआई की दबिश, एफसीआई गोदाम संचालक के घर छापेमारी

करोड़ों रुपये मूल्य के अनाज की हेरा-फेरी का अंदेशा, सीबीआई की रडार पर कई अधिकारी, व्यवसायी और सफेदपोश भी

545

गिरिडीहः गिरिडीह में गरीबों के राशन की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी का मामला पिछले कुछ महीनों से काफी सुर्ख़ियों में रहा है. अब इस मामले में सीबीआई की एंट्री हो गई है. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के सरिया स्थित (पीईजी-1) गोदाम के संवेदक रामजी पांडेय के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है. बुधवार की सुबह 6:30 बजे जब लोग अपनी नींद तोड़ ही रहे थे, उसी समय सीबीआई की टीम ने गिरिडीह शहर के शास्त्रीनगर स्थित रामजी पांडेय के आवास पर दबिश दी. लगभग पांच घंटे तक सीबीआई की टीम रामजी पांडेय के घर में डटी रही. सूत्रों के अनुसार इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने कई  महत्वपूर्ण कागजातों को खंगाला और उन्हें अपने साथ लेकर चले गए.

 

करोड़ों रुपये मूल्य के अनाज की हेरा-फेरी का अंदेशा, सीबीआई की रडार पर कई अधिकारी, व्यवसायी और सफेदपोश भी
करोड़ों रुपये मूल्य के अनाज की हेरा-फेरी का अंदेशा, सीबीआई की रडार पर कई अधिकारी, व्यवसायी और सफेदपोश भी

 

कुछ देर की छान-बीन के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने बाहर से फोटो कॉपी की मशीन मंगवाई और रामजी पाण्डेय के घर में मिले कागजातों की छाया प्रति भी निकाली गई. सूत्रों के अनुसार जो बातें सामने आ रही हैं, उसके अनुसार संवेदक रामजी पाण्डेय के घर से गोदाम, अनाज से जुड़े कागजातों के अलावा उनके निवेश से संबंधित कागजातों की पड़ताल के बाद उन्हें जब्त कर सीबीआई अपने साथ लेकर गई है.

आखिर क्या है मामला

गौरतलब है कि यह पूरा मामला सरिया के एफसीआई गोदाम में हुई अनाज की गड़बड़ी से जुड़ा हुआ हैं. पिछले वर्ष ही यह मामला सुर्ख़ियों में आया था कि अधिकारियों, व्यवसाइयों और कुछ सफेदपोशों के संरक्षण में इस गोदाम से गरीबों के निवाले की हकमारी हो रही है और अनाज की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही है. इसके बाद मार्च 2024 में एफसीआई की टीम सरिया गोदाम पहुंची. यहां पहली दफा 2900 क्विंटल से अधिक की गड़बड़ी मिली थी. जो अनाज गायब मिला था, उसमें 1500 क्विंटल से अधिक गेहूं तो 1401 क्विंटल चावल था. गायब अनाज की कीमत 90 लाख से अधिक बतायी जा रही थी. मज़े की बात ये है कि महज कुछ महीनों में ही इतनी भारी गड़बड़ी की गई थी. एफसीआई के अधिकारियों ने देखा कि जब कुछ महीने में इतनी गड़बड़ी की जा सकती है तो सालों में कितने अनाज का गड़बड़झाला किया गया होगा. ऐसे में क्षेत्रीय कार्यालय ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने का प्रस्ताव भेजा, जिसे केंद्रीय कार्यालय ने स्वीकृत कर लिया. सूत्र बताते हैं कि इसी अनाज घोटाले की जांच सीबीआई ने शुरू की है. हालांकि गिरिडीह में छापेमारी करने पहुंची सीबीआई की टीम ने इस मामले पर कुछ भी जानकारी नहीं दी है.

 

वीडियो देखने के लिए इस लिंक को टच करें

https://youtu.be/u7TTDZTU6AM

Comments are closed.