Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त

सती घाट क्षेत्र में अवैध कोयला खनन पर छापेमारी, चालक फरार, जांच जारी

14

गिरिडीह : गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गुहियाटोला जंगल में वन विभाग ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कोयले से लदा एक ट्रक जब्त किया है। यह कार्रवाई सती घाट और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कोयला खनन की सूचना पर की गई। हालांकि, इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब्त ट्रक को कार्यालय ले जाया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, सती घाट क्षेत्र में लंबे समय से कोयले का अवैध खनन हो रहा है। खनन के बाद कोयले को गुहियाटोला जंगल में डंप किया जाता है, जहां से इसे ट्रकों के जरिए बाहर भेजा जाता है।

सती घाट क्षेत्र में अवैध कोयला खनन पर छापेमारी, चालक फरार, जांच जारी
सती घाट क्षेत्र में अवैध कोयला खनन पर छापेमारी, चालक फरार, जांच जारी

 

सीसीएल प्रबंधन द्वारा बार-बार सख्ती बरतने के बावजूद अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। वन विभाग की इस कार्रवाई को अवैध खनन के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसे कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विस्तृत जांच जारी

वन विभाग अब इस मामले में गहन जांच कर रहा है ताकि अवैध कोयला खनन के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। साथ ही, फरार चालक की तलाश भी तेज कर दी गई है।

 

रिपोर्ट: नीरज कुमार

Comments are closed.