Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना को दिया अंजाम

दो अपराधी पुलिस की हिरासत में, घायल का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

38

गिरिडीह :  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के समीप एक व्यक्ति पर चाकू से कुछ हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद उक्त घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां घायल का उपचार किया जा रहा है।

गिरिडीह में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना को दिया अंजाम
गिरिडीह में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना को दिया अंजाम

 

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कुछ घंटे पूर्व सीसीएल के मैनेजर के साथ ब्लास्टिंग को लेकर कुछ लड़कों की झड़प हुई थी, जिसमें वहां के स्थानीय लोगों ने मैनेजर का सपोर्ट किया और उन लड़कों को वहां से भगा दिया। इसी से आक्रोशित वे लड़के थोड़ी देर बाद कुछ और लोगों को लेकर तीन से चार बाइक पर सवार हो कर वापस आए और बाहर खड़े दामोदर गोप के ऊपर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दामोदर गोप बुरी तरह से घायल हो गए। दामोदर गोप को चाक़ू मारकर वे सभी भागने लगे पर स्थानीय लोगों ने कुछ लड़कों को घेर लिया. घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस पहुंची और दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया.

वहीं इस संबंध में सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा कि चाकूबाजी की घटना हुई है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी लोग इस घटना में संलिप्त होंगे, उन्हें बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।

 

Comments are closed.