गिरिडीह पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
हेमंत सरकार के खिलाफ जल्द सड़क पर उतरकर करेंगे आंदोलन


गिरिडीह। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शुक्रवार को गिरिडीह पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नया परिसदन भवन के सभागार कक्ष में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी के विकास कार्यों की समीक्षा भी की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी मौजूद थे ।


बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर ग्राम स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की बात की गई है। साथ ही राज्य सरकार के एजेंडों के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही झारखंड सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतर कर जनता से मुखर होने की भी तैयारी कर रही है।
नगर निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी ओर और माननीय हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से ट्रिपल टेस्ट करवाने का निर्णय हुआ है। हाईकोर्ट ने सरकार को सख्त आदेश देते हुए जल्द से जल्द चुनाव करवाया जाये लेकिन इसमें यह ध्यान रखने की खास आवश्यकता है कि जल्दबाजी में ट्रिपल टेस्ट प्रभावित ना हो।

Comments are closed.