Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह कॉलेज में हुआ उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम व पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में दी जानकारी

0 323

गिरिडीह। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के एमएसएमई धनबाद द्वारा बुधवार को गिरिडीह कॉलेज उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गिरिडीह जिले के स्थानीय उद्यमियों तथा भावी उद्यमियों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। कार्यक्रम में करीब 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं जानकारी प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक जगरनाथ दास, सहायक निदेशक सुजीत कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम सूर्यनारायण मोहंती, जीसीसीआई के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य अनुज कुमार, वाणिज्य विभाग विभागाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक जगरनाथ दास ने झारखंड सरकार द्वारा उद्यमियों के विकास को लेकर चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम सूर्यनारायण मोहंती ने उद्यमियों के विकास के लिए उपलब्ध ऋण सुविधाओं, आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान एमएसएमई सहायक निदेशक सुजीत कुमार ने प्रतिभागियों को उद्यम पंजीकरण एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उनके प्रश्नों का उचित जवाब दिया। उन्होंने भावी उद्यमियों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आवाहन किया।

कार्यक्रम को गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य अनुज कुमार, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्माल झुनझुनवाला सहित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं एमएमएलकेयूवीबी के जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.