Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरते पारे के साथ बढ़ी कड़ाके की ठंड, करीब 11 बजे तक छाया रहा कोहरा

ठंड को देखते हुए उपायुक्त ने पूरे जिले में कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था करने के दिए निर्देश, बिरहोर टोला में रहने वाले लोगों के बीच बीडीओ व सीओ ने बांटे कंबल

0 17

गिरिडीह। गिरते पारे के साथ ही कड़ाके की ठंड ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। हाल के कुछ दिनों में कनकनी के साथ ही ठंडी हवाएं भी चलने लगी है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार की सुबह शीतलहर के साथ ही चारो ओर धुंध छाया हुआ था। विजिबिलिटि ऐसी थी कि 40 से 50 मीटर की दूरी पर स्थित कोई वस्तु दिखाई नही दे रही थी। जिससे सड़कों पर चलने वाले लोगों को काफी सावधानी बरतनी पड़ रही थी। खासकर सुबह स्कूल के लिए बच्चों को छोड़ने के दौरान परिजनों को काफी परेशानी हो रही थी। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल दो तीन दिनों तक मौसम की ऐसी ही स्थिति रहेंगी। ऐसे में लोगों को काफी संभल कर रहने की जरूरत है, खासकर मरीजों को इस ठंड के मौसम में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

sawad sansar

इधर कड़ाके की ठंड एवं बढ़ती शीतलहरी को देखते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने नगर निगम/सभी अनुमंडल पदाधिकारी/सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालयों, पंचायत भवन परिसरों, ग्रामीण हाट-बाजारों, धार्मिक स्थलों के पास, मजदूर चौकियों तथा बेघर एवं दिहाड़ी मजदूरों व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने का निर्देश दिया है। साथ ही कंबल वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न बरतने की सख्त हिदायत दी है। उपायुक्त के निर्देश पर बढ़ते शीतलहर और तापमान में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए पूरे जिले में जरूरतमंद लोगों के लिए बड़े पैमाने पर अलाव की भी व्यवस्था कराई गई है। इस दौरान शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, के अलावे जिले के सभी प्रखंडों में भी व्यापक स्तर पर यह व्यवस्था की गई है।

इसी क्रम में शुक्रवार को उपायुक्त के निर्देश पर बगोदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने प्रखंड के बुढ़ाचाच बिरहोर टोला का निरीक्षण किया, साथ ही वहां रहने वाले बिरहोर परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया। ताकि ठंड के प्रकोप से बिरहोर परिवारों को राहत मिल सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.