Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गणित-विज्ञान मेला में प्रांत के आठ विभाग से 631 बाल वैज्ञानिक हुए शामिल

एक से बढ़कर एक मॉडल का किया प्रदर्शन, विजेता बाल वैज्ञानिक क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला में होंगे शामिल

139

गिरिडीह। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला के दूसरे दिन गणित-विज्ञान का प्रदर्शनी लगाया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्या विकास समिति के झारखंड प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी, प्रांतीय विज्ञान प्रमुख संजीव कुमार, प्रधानाचार्य आनंद कमल एवं आईएसएम धनबाद के सीनियर छात्रों ने संयुक्त रुप से जगदीश चन्द्र बसु के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं नारियल फोड़कर किया। मौके पर प्रदेश सचिव ने आईएसएम के छात्रों को प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए दिशा निर्देश दिया। गणित-विज्ञान मेला का आयोजन शिशु, बाल, किशोर और तरुण चार वर्गों में किया गया है। जिसमें झारखंड प्रदेश के आठ विभागों से शामिल हुए 631 बाल वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक मॉडल का प्रदर्शन किया।

मौके पर मौजूद विद्या विकास समिति के झारखंड प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के साथ ही कहा कि प्रांतीय मेला में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बाल वैज्ञानिक क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला में भाग लेंगे। कहा कि विद्या भारती का यह विज्ञान मेला न केवल छात्रों के शैक्षिक और बौद्धिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि या वैज्ञानिक सोच और नवाचार को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम भी है।

Comments are closed.