Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कोडरमा लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू, पहले दिन एक निर्दलीय ने किया नामांकन

तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा खरीदा, 3 मई तक होगा नामांकन

453

गिरिडीह : कोडरमा लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई और इसके साथ ही कोडरमा से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल भी कर दिया. बिरनी प्रखंड के माखमरगो गांव के रहने वाले आशीष कुमार ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन के पहले दिन ही गिरिडीह उपायुक्त सह कोडरमा लोक सभा के पीठासीन पदाधिकारी को अपनी उम्मीदवारी का पर्चा सौंपा. इसके अलावा 3 अन्य अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रपत्र खरीदा जिनमें भाकपा माले के विनोद सिंह भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के लिए आगामी 20 मई को मतदान होना है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. इसके लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकडा कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी हैं. नामांकन की प्रक्रिया 3 मई तक चलेगी जबकि 6 मई तक नाम वापसी की तारीख निर्धारित है.

कोडरमा लोकसभा के साथ ही होना है गांडेय विधानसभा का उपचुनाव

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के साथ ही गांडेय विधानसभा का उपचुनाव भी होना है और इसके लिए भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. गांडेय से कल्पना सोरेन के चुनावी मैदान में कूदने से ये सीट काफी हाई प्रोफाइल भी हो गई है. ज़मीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन के जेल में रहने के कारण झामुमो ने कल्पना सोरेन को प्रोजेक्ट किया है और वे अब तक बखूबी इस जिम्मेवारी को निभाती नज़र आ रही हैं. कल्पना सोरेन 29 अप्रैल को गांडेय विधानसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी. झामुमो की कल्पना सोरेन के सामने भाजपा ने दिलीप वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. दिलीप वर्मा 3 मई को नामांकन करेंगे.

इधर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहाँ से भाजपा ने एक बार फिर अन्नपूर्णा देवी को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि उनके सामने भाकपा माले के विनोद सिंह इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. अन्नपूर्णा देवी 2 मई को नामांकन करेंगी, जबकि विनोद सिंह 1 मई को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. इन सबके बीच बगावती तेवर अपना चुके झामुमो के जयप्रकाश वर्मा भी कोडरमा लोकसभा चुनाव में अलग ही समीकरण बना रहे हैं. उन्होंने 28 अप्रैल को अपने शुभचिंतकों की बैठक बुलाई है और बहुत संभव ही कि इसी दिन वे निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर सकते हैं.

Comments are closed.