Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कार्मेल स्कूल के बारहवीं आर्ट्स के छात्र विश्वबंधु ने किया स्कूल टॉप

सिविल सेवा में जाकर समाज में व्याप्त बुराईयों को मिटाना चाहता है विश्वबंधु

48

गिरिडीह। शहर के भंडारीडीह वार्ड नंबर 28 के रहने वाले कार्मेल स्कूल बारहवीं कक्षा का छात्र विश्वबंधु ने अपने क्लास में सबसे अधिक अंक लाकर आर्ट्स में स्कूल टॉप किया है। विश्वबंधु कार्मेल स्कूल के बारहवीं कक्षा का छात्र है और उन्होंने आर्ट्स में 74.75 प्रतिशत अंक लाकर न सिर्फ स्कूल टॉपर बना है, बल्कि उसने समाज में अपने माता पिता का भी नाम रौशन किया है। विश्वबंधु नर्सरी कक्षा से ही कार्मेल स्कूल का छात्र रहा है और पढ़ने में काफी मेघावी है। वह शुरू से ही अपने क्लास में अच्छे नंबर लाता रहा है। बारहवीं कक्षा में स्कूल टॉपर करने वाले छात्र विश्वबंधु भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाकर समाज में साकारात्मक बदलाव लाने के सपने संजोये हुए है। विश्वा की माने तो सिविल सविर्सेज ही एक ऐसा माध्यम से जिसके द्वारा वे समाज में फेले असमानता को दूर कर सकते है।

विश्वबंधु के पिता महेश राम भाजपा नेता है, जबकि मां अनीता देवी एक गृहिणी है। घर में पढ़ाई को लेकर जागरूकता होने के कारण विश्वबंधु के बड़े भाई विश्वजीत ने रांची से तथा बड़ी बहन प्रियंका रांची से ही बीटेक की पढ़ाई पूरी की है। विश्वबंधु भी आगे की पढाई दिल्ली से करना चाहता है। ताकि वे सिविल सर्विसेज की भी तैयारी बेहतर ढंग कर सकें।

Comments are closed.