Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कारीपहाड़ी जंगल में अवैध रूप से संचालित शराब भट्टी को किया गया नष्ट

406

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के थानसिंहडीह पंचायत कारीपहाड़ी जंगल में अवैध रूप से संचालित भट्ठी में छापामारी करते हुए लोकाई थाना प्रभारी अमित कुमार, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार और झारखंड उत्पाद विभाग और बिहार उत्पाद विभाग के द्वारा जावा महुआ 6000 किलो ग्राम और 350 लीटर चुलाई शराब को नष्ट किया गया। इस दौरान लोकाई थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार यह कार्यवाही किया गया है। बताया कि लगातार थानसिंगडीह पंचायत के कारीपहाड़ी जंगलों में अवैध शराब भट्ठी का संचालन का सूचना मिला। जिससे पुलिस और उत्पाद विभाग मिल कर यह कार्यवाही किया गया।

जानकारी के अनुसार आए दिन तिसरी प्रखंड के कारीपहाड़ी, थानसिंगडीह पंचायत के अंतर्गत कारीपहाड़ी, मुखबली आदि जंगलों में कई अवैध आरा मिल और अवैध शराब भट्ठी खुलेआम चलाया जाता है। सूत्रों के अनुसार अवैध शराब माफिया का अवैध शराब भट्ठी किसी कारणवश ध्वस्त हो गया तो कुछ दिनों के बाद दूसरे जगहों में अवैध शराब का गोरखधंधा चालू कर दिया जाता है।

Comments are closed.