कई दुकान में छापेमारी कर गुटखा और सिगरेट के स्टॉक किया जब्त, लगाया जुर्माना
गिरिडीह। फूड सेफ्टी विभाग व नगर थाना पुलिस ने सोमवार की शाम को संयुक्त रूप से शहर के कई शिक्षण संस्थानों के आस पास संचालित गुमटी में छापेमारी करते हुए बड़े मात्रा में गुटखा और खेनी जब्त किया। छापेमारी के दौरान फूड सेफ्टी ऑफिसर पवन कुमार के साथ नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद भी शामिल थे। उन्होंने शहर के 14 दुकानों में छापेमारी कर सिगरेट और गुटका के स्टॉक को जब्त किया। इस दौरान 14 दुकानों से 2800-2800 का जुर्माना भी वसुला गया। साथ ही दुकानदारों को कड़े निर्देश दिए गए की अब अगर दुकान में तंबाकू और सिगरेट की बिक्री होते देखा गया तो कारवाई की जायेगी।
Comments are closed.