Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एसएसभीएम हुआ सप्तशक्ति संगम का आयोजन

अगर अपने सप्त गुणों को जागृत कर ले तो वह संसार में परिवर्तन ला सकती है नारी

0 68

गिरिडीह। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में रविवार को सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला संयोजिका स्वाति सिन्हा, मुख्य वक्ता श्वेता श्रीवास्तव, अनिता मिश्रा एवं सरिता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। विद्यालय की बहनों ने हम ही हैं मातृशक्ति गीत से सबों को भाव विभोर कर दिया। अतिथि परिचय मधु श्रेय, मंच संचालन शालिनी राज एवं आभार निशा श्रेष्ठ ने किया।

मौके पर स्वाति सिन्हा ने सप्त शक्ति संगम के उद्देश्य एवं इसकी स्थापना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने नारियों को स्व0 बोध, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण एवं नागरिक कर्तव्य का पालन कर देश को प्रगति की राह पर ले जाने का आग्रह किया। मुख्य वक्ता श्वेता श्रीवास्तव ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी अगर अपने सप्त गुणों को जागृत कर ले तो वह संसार में परिवर्तन ला सकती है। परिवार में पर्यावरण की सुरक्षा एवं स्वच्छता के साथ-साथ एक पेड़ लगाने का आग्रह उपस्थित माताओं से किया।

sawad sansar

अनिता मिश्रा ने कहा कि नारी श्रद्धा और शक्ति की आधार है। हमें आधुनिकता के साथ-साथ अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए। माताएं अपने बच्चों को संस्कारी बनने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.